Share Market Opening: शेयर बाजार के लिए दिन की शुरुआत शानदार रही है. फिलहाल निवेशक बाजार में जमकर खरीदारी कर रहे हैं. सेंसेक्स में बड़े शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. फिलहाल, सेंसेक्स 66,502 अंक पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी में भी 100 अंकों की तेजी देखी गई.

शेयर बाजार में हर सेक्टर में खरीदारी हो रही है. आईएमएफ की खबर का असर बाजार पर भी दिख रहा है. इसलिए आपके लिए बाजार में पैसा लगाकर अच्छा रिटर्न पाने का यह बेहतरीन मौका है.

ये शेयर कर रहे हैं कमाल

अच्छे शेयरों की बात करें तो बैंकिंग, फार्मा के साथ ऑटो सेक्टर शानदार प्रदर्शन कर रहा है. टॉप गेनर्स में डॉ. रेड्डीज का शेयर बाजी मार रहा है. कल सेंसेक्स 566 अंकों की बढ़त के साथ 66,079 पर बंद हुआ. यानी बाजार इस समय कमाल का प्रदर्शन कर रहा है.

विदेशी बाजार का ये हाल

अमेरिका में भी लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई है. नैस्डैक 0.6% ऊपर है। स्मॉलकैप में 1.1 फीसदी का शानदार उछाल देखने को मिला है. नतीजों पर नजर डालें तो पेप्सी के शेयर 2 फीसदी, बोइंग के शेयर 2.7 फीसदी बढ़े हैं. इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला है. इजराइल और हमास के बीच युद्ध के बाद भी बाजार की धारणा सकारात्मक बनी हुई है.

अगर शाम तक बाजार बढ़त पर रहता है तो कहा जा सकता है कि यह सप्ताह निवेशकों के लिए सकारात्मक रहेगा. लेकिन अगर इजराइल और हमास के बीच हालात बिगड़ते रहे तो लंबे समय में दिक्कतें पैदा हो सकती हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें