घर में कई बार खीरा ज्यादा आ जाता है, जो पड़े-पड़े सूख जाता है. ऐसे में इसके बेकार जाने से बेहतर है कि खीरे का सही इस्तेमाल कर लिया जाये. तो ऐसे में आप चाहें तो खीरे का रोल ऑन या टोनर बना सकते हैं. ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. जो त्वचा को कई दिक्कतों से बचाने में मदद करता है. तो आइये जानते हैं इसको बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका.

खीरा-एलोवेरा जेल

खीरे का रोल ऑन बनाने के लिए खीरे को छिलके सहित कद्दूकस कर लें. फिर इसका जूस निकाल कर इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करके अच्छे से फेंट लें. लेकिन ध्यान रखें की जितना एलोवेरा जेल लें उससे तीन गुना खीरे का रस लेना है. फिर विटामिनE का एक कैप्सूल लें और इसका ऑयल भी खीरे के जूस में मिक्स करके किसी शीशी में स्टोर कर लें. इसको हर रोज डार्क सर्कल्स पर अप्लाई करें. Read More – Priyanka Chahar Choudhary ने देसी लुक के बाद लगाया ट्रेडिशनल का तड़का, वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने …

रा-ग्रीन टी

आप खीरे और ग्रीन टी का इस्तेमाल भी टोनर बनाने के लिए कर सकते है. इसके लिए खीरे के रस में ग्रीन टी और नींबू का रस मिक्स करके अच्छी तरीके से फेंट लें. फिर किसी बॉटल में भरकर इसे रख लें और जरूरत पर इसे इस्तेमाल करें.

खीरा-पुदीना पत्ती

खीरा और पुदीना पत्ती की मदद भी आप टोनर व रोल ऑन बनाने के लिए कर सकते है. इसके लिए खीरे को बारीक टुकड़ों में काट लें।फिर किसी बाउल में पानी लेकर खीरे के टुकड़ों को इसमें डाल दें. साथ ही पुदीने की पत्तियां भी एड कर दें. फिर इस मिश्रण को चौबीस घंटों के लिए फ्रिज में रख दें. अगले दिन इस पानी को छानकर स्प्रे बॉटल में भरें और स्किन केयर में इस्तेमाल करें. Read More – Desi Vibes With Shehnaaz Gill में पहुंची शिल्पा शेट्टी, नजर आया देसी ग्लैमर …

खीरा-रोज वॉटर

खीरे का टोनर बनाने के लिए खीरे को धोकर इसको ग्राइंड करके इसका रस निकाल ले. फिर इस रस में बराबर की मात्रा में रोज वॉटर एड करके अच्छी तरीके से इसे मिक्स कर लें. अब इसे किसी स्प्रे बॉटल में भरकर रख लें और नियमित रूप से चेहरे पर लगाएं.

लगाने का तरीका

खीरे का रोल ऑन व टोनर लगाने का सबसे आसान तरीका है, आप कॉटन बॉल को टोनर में डिप करके आंखों के नीचे और फेस व गर्दन पर अप्लाई करें. अगर आपने टोनर को स्प्रे बॉटल में स्टोर किया है, तो फेस पर इसको स्प्रे करके दो मिनट छोड़ दें, फिर कॉटन से पोछ लें. अगर रोल ऑन शीशी में इसको रखा है तो हल्के हाथों से स्किन पर रोल करें.