स्पोर्ट्स डेस्क- आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज, और कप्तान विराट कोहली की बादशाहत अभी भी बरकरार है, वो अभी भी नंबर वन काबिज हैं, 922 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ विराट कोहली अभी भी बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर वन पर बने हुए हैं, और वो दुनिया के दूसरे टेस्ट बल्लेबाजों से कहीं आगे हैं।

दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन हैं, 897 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ केन विलियम्सन दूसरे नंबर पर बरकरार हैं, तो वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा हैं, पुजारा के 881  रेटिंग प्वाइंट्स हैं, इसके अलावा टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल नहीं है। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ हैं, तो वहीं पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के निकोलस हैं।

गेंदबाजों में पैट कमिंस नंबर वन

आईसीसी की ताजा गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले नंबर पर हैं, ग्लेन मैग्राथ के बाद पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन हासिल की है। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं, तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबादा हैं, चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के वर्नन फिलैंडर हैं, और पांचवें नंबर पर भारत के रविंन्द्र जडेजा हैं और 10वें नंबर पर आर अश्विन हैं, इन दोनों ही गेंदबाजों के अलावा कोई भी इंडियन गेंदबाज आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल नहीं है।

टीम की टेस्ट रैंकिंग

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया भी नंबर वन पर बरकरार है, टीम इंडिया के 116 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, दूसरे नंबर पर 110 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका है, तीसरे नंबर पर 107 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ न्यूजीलैंड की टीम है, 104 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर है, तो वहीं इंग्लैंड भी 104 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है।