जुबैर अंसारी/सुपौल: शनिवार को डीआईजी कोसी रेंज मनोज कुमार बीरपुर पहुंचे, जहां अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के साथ आगामी विधानसभा चुनाव, ईद पर्व और रामनवमी में जुलुस शांति पूर्ण माहौल में सपन्न हो. अगर भूल से भी सांम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं डीआईजी कुमार ने कहा कि अगर डीजे बजा, तो उसपर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. मौके पर सुपौल एसपी शैशव यादव भी मौजूद रहे.
अश्लील गानों पर रहेगी रोक
वहीं, डीआईजी कोसी रेंज मनोज कुमार ने बताया कि वीरपुर सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां विशेष सतर्कता बरती जाएगी. साथ ही अश्लील गानों पर भी पूर्ण रोक रहेगी. नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी कर उनकी अवैध संपत्ति जब्त करने की योजना बनाई गई है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
डीआईजी ने निर्देश दिया कि गुंडा पंजी में दर्ज अपराधियों को नोटिस भेजा जाए, ताकि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो. पुलिस प्रशासन हर स्तर पर मुस्तैद रहेगा और आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी. डीआईजी को गॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. मौके पर वीरपुर थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल, भीमनगर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, रतनपुर थाना अध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, करजायं थाना अध्यक्ष, राघोपुर थाना अध्यक्ष और प्रतापगंज थाना अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 2 नाबालिग, दोनों की हुई मौत
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें