नई दिल्ली. जुलाई के महीने में रेकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद अब अगस्त में मॉनसूनी बारिश राजधानी से गायब है. अगस्त के 11 दिनों में महज एक दिन 50 एमएम से अधिक बारिश हुई है. इसके अलावा बाकी दिन महज बूंदाबांदी से ही लोगों को काम चलाना पड़ा है.

 17 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना नहीं है. 14 व 15 अगस्त को बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग ने अगस्त में कम बारिश की संभावना जताई हुई है. बीते 36 घंटों के दौरान कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई. धूप में तपिश का अहसास रहा, लेकिन गर्मी ने बहुत अधिक परेशान नहीं किया. अब अगले दो दिनों तक जमीनी सतह पर तेज हवाएं चलेंगी . इस वजह से गर्मी का अहसास भी कुछ कम हो जाएगा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री रहा.

आज दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे

यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से एक डिग्री अधिक है. बीते 36 घंटों में दिल्ली (सफदरजंग) में शुष्क रहेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे. मौसम शुष्क रहेगा. जमीनी सतह पर तेज हवाएं चलेंगी. इनकी गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है. वहीं 13 अगस्त को भी तेज हवाएं चलेंगी. मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 27 डिग्री के आसपास रह सकता है. 14 व 15 अगस्त को बूंदावांदी की संभावना है.