लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. रायबरेली जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था और न कभी बनेगा. अब एक और बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं, यह केवल धोखा है.

रविवार को लखनऊ में अर्जक संघ के संस्थापक रामस्वरूप वर्मा की जयंती शताब्दी समारोह में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य नेह हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी है और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है. हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है. सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है. अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता है, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता, लेकिन क्या विडंबना है.

इसे भी पढ़ें – चंद्रयान-3 की लैंडिंग प्वाइंट का ‘शिवशक्ति’ नामकरण पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने जताई आपत्ति, कहा- यह वैज्ञानिकों का घोर अपमान

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को अपने एकदिवसीय रायबरेली दौरे के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाला 2024 का चुनाव उनको आइना दिखाएगा. उन्होंने आदे कहा ‘सनातन धर्म की बात करना और सनातन धर्म की आलोचना करना यह मेरी आदत नहीं है, लेकिन जो भारत को दो टुकड़ों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं, हिंदू-मुसलमान को अलग करने की बात कर रहे हैं मैं उनके विरोधी हूं.’ 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक