स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है, सीरीज का पहला वनडे मैच खत्म भी हो चुका है, जहां टीम इंडिया ने जीत से आगाज भी किया है, इस मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की है।
मैच में टीम इंडिया को महज 158 रन का ही टारगेट मिला था, जिसे भारतीय टीम ने आसानी से चेज कर लिया।
नेपियर वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कीवी टीम के इस फैसले को इंडियन गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया, और पूरी कीवी टीम को महज 38 ओवर में ही 157 रन पर ऑलआउट कर दिया।
अगर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सस्ते में समेट दिया तो इसमें शमी अहमद के तीन विकेट का अहम रोल तो रहा ही, साथ ही टीम इंडिया की फिरकी जोड़ी ने भी कमाल की गेंदबाजी की।
न्यूजीलैंड की पिच पर जिस तरह से इन युवा गेंदबाजों की फिरकी जोड़ी ने गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ रही, युजवेंन्द्र चहल और कुलदीप यादव की युवा फिरकी जोड़ी ने 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
नेपियर वनडे मैच में चाइनामैन फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने जहां 10 ओवर में 39 रन खर्च कर 4 बल्लेबाजों का पवेलियन का रास्ता दिखाया, तो वहीं युजवेंन्द्र चहल ने 10 ओवर में 43 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए।
टीम इंडिया की स्टार फिरकी जोड़ी है
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से जिस तरह से युजवेंन्द्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी कमाल कर रही है, और मैच दर मैच शानदार गेंदबाजी करते जा रही है वो उन्हें बड़ा गेंदबाज बना रही है क्योंकि इन दोनों ही युवा गेंदबाजों की जोड़ी न केवल भारत में विकेट हासिल कर रही है बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी विकेट निकाल रही है, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसी पिचों पर भी ये जोड़ी विकेट निकालने में कामयाब हो रही है, जब से कुलदीप यादव और युजवेंन्द्र चहल की जोड़ी वनडे क्रिकेट में आई है, आर अश्विन और रविंन्द्र जडेजा की जोड़ी बाहर ही चल रही है। और अब तो आगामी वर्ल्ड कप में भी युजवेंनद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को अहम माना जा रहा है। जिस तरह से ये दोनों ही गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे हैं कप्तान कोहली के बड़े ट्रंपकार्ड बन गए हैं।