रायपुर. चुनाव जीतने के बाद पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने विधानसभा पाटन पहुंचे भूपेश बघेल. यहां जनता का आभार करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये चुनाव मैं नहीं लड़ा ये पाटन की जनता ने लड़ा है. ये जीत पाटन की जनता और कार्यकर्ता को समर्पित है. एक साल पहले इसी मंडी प्रांगण में कहा था कि जब तक कार्यकर्ता नहीं कहेगा तब तक मैं चुनाव नहीं लडूंगा. उस समय कहा जा रहा था कि पाटन से भूपेश चुनाव नहीं लड़ेगा. उस समय मैंने कहा था कि ये चुनाव पाटन की जनता लड़ेगी. आगे उन्होंने कहा कि इससे पहले 9 हजार वोटों से चुनाव जीते थे लेकिन इस बार 27 हजार वोटों से जीते हैं. ये पाटन की जनता की जीत है. अब पाटन की जनता बिना संकोच के कभी भी मुख्यमंत्री निवास आ सकते हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपा है. मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि एक किसान के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया है. पहली बार लग रहा है कि अभी छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिया की सरकार बनी है. राहुल गांधी ने चुनावी सभा में कहा था कि 10 दिन के भीतर किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा. हम लोग कोई किंतु परंतु नहीं किए, चाहे छोटे, मंझले, बड़े किसान हो सभी किसानों का ऋण माफ किया. कोआपरेटिव बैंक, ग्रामीण बैंक के कर्जा माफ हो गया है. 30 नवंबर 2018 तक जिन किसानों ने लोन लिया है उसका कर्जा माफ कर दिया गया है.

शिक्षा के क्षेत्र में हमारे पूर्वजों ने बहुत काम किया है. हमारे बुजुर्ग दाऊ रामचंद्र साहू पाटन स्कूल के लिए 60 एकड़ दान में दिया था. उनके नाम से जामगांव कालेज का नामकरण किया जाएगा. आगे भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने 4 हजार एकड़ जमीन वापस करने की बात कही थी. टाटा ने बस्तर में संयंत्र नहीं लगाया. अब बस्तर में टाटा संयंत्र के लिए अधिग्रहित की गई जमीन को किसानों को वापस की जाएगी.

राष्ट्रीयकृत बैंकों का भी ऋण होगा माफ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कुछ साथी कहते हैं कि राष्ट्रीयकृत बैंक से लोन लिए उनका क्या होगा. मैं कहना चाहता हूं कि ये लोन भी माफ किया जाएगा लेकिन ये जांचा जाएगा कि ये क्राप लोन है या नहीं. भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ नेता कहते थे कि 10 दिन में ऋण माफ होगा तो इस्तीफा दे दूंगा. य़े लोग कुछ नहीं कर सकते. हम शपथ ग्रहण के बाद 1 घंटे में किसानों का ऋण माफ किया. कर्ज माफी का रुपए निश्चित रूप से खाते में आएगा. कांग्रेस सरकार ने धान 25 सौ रूपए में खरीदने का निर्णय लिया. हिंदुस्तान में ऐसा कोई राज्य सरकार नहीं है जो स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर धान का समर्थन मूल्य 25 रुपए में खरीद रहा हो.

भारत सरकार ने 1750 रुपए धान का समर्थन मूल्य तय किया है, हमने उसमें 750 रुपए मिलाकर 25 सौ रुपए किया. प्रोत्साहन राशि देकर धान 25 सौ रुपए में खरीदा जाएगा. अभी जो धान बेचा जा रहा उसका भी 25 रुपए दिया जाएगा. अभी जो बचत सत्र होगा उसमें इसे शामिल किया जाएगा और फरवरी माह में आपको पैसा मिलना शुरू हो जाएगा.

फसल की लागत कम कर बढ़ाएंगे आय

भूपेश बघेल ने कहा कि ये जो सरकार है ये गरीब, मजदूर और किसानों की सरकार है. चुनाव के समय चार नारा दिया था, नरवा, गरवा, घुरवा और बारी को बचाने का. अब कांग्रेस का सरकार बन गया है. इसे बचाने का काम करेंगे. हम स्मार्ट गावं बनाएंगे. नरेंद्र मोदी की सरकार ने स्मार्ट सिटी नहीं बना पाया लेकिन कांग्रेस की सरकार स्मार्ट गांव जरूर बनाएगी. खेत के लिए पानी, गरवा के लिए चारा, और घुरवा से कपोस्ट खाद बनाएंगे. किसानों की रासायनिक खाद की निर्भरता से निजात दिलाना है. किसानों की लागत कम होगी तो आया बढेंगी, राहुल गांधी ने कहा था कि फूड प्रोसेसिंग बनाएंगे. कांग्रेस पाटन, साजा और दुर्ग में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाएंगी. किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिलेगा.

झीरम घाटी के षड्यंत्रकारी पकड़े जाएंगे

झीरम घाटी में विद्याचरण शुक्ल,नंदकुमार पटेल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा शहीद हुए. ये सभी नेताओं ने बस्तर में परिवर्तन यात्रा निकाले थे, और इस परिवर्तन यात्रा से घबराकर कुछ षड्यंत्रकारी लोग हमारे प्रथम पंक्ति के नेताओं को मौत के घाट उतार दिए. उसका सही जांच अभी तक नहीं हुआ है. उसके लिए एसआईटी का गठन किया गया है. ताकि वो षड्यंत्रकारी लोग पकड़े जाए. षड्यंत्रकारी को जनता के सामने आना चाहिए.