कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सराफा कारोबारियों को आर्डर पर सोने, चांदी के गहने बेचने वाले सेल्समैन के करीब एक करोड रुपए से अधिक कीमत के गहने चोरी हो गए। लेकिन चोरी का तरीका पुलिस के समझ में नहीं आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने सेल्समैन की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरसअल, ग्वालियर शहर के दानाओली में रहने वाले शुद्धात्म जैन ने महाराजपुरा थाना पुलिस के पास पहुंचकर बताया कि वह सोने चांदी के गहनों के सेल्समैन हैं और उनकी सराफा बाजार में सोने चांदी की दुकान हैं। भिंड में कई सराफा कारोबारी उनके ग्राहक हैं। इसलिए गहने लेकर भिंड आना जाना लगा रहता है। सुबह करीब डेढ़ किलो वजन के सोने के गहने लेकर बस से भिंड गए थे। पूरे दिन में करीब सात-आठ लाख रुपए कीमत के गहने बेचे उनके भिंड में बीचे थे जिसके बाद वह गुजराती ट्रेवल्स की बस एमपी 30 पी 0196 से घर वापसी की।
‘Cyber Crime’: चुनौतियां और समाधान पर संगोष्ठी, पुलिस ने छात्र-छात्राओं को बताए खतरे और बचाव के उपाय
जिसके बस ठसाठस भरी थी। इसलिए गहनों का बैग सीट के ऊपर बने लगेज की रैक में रख दिया और उसके सामने खुद खड़े हो गए। बस गोहद चौराहे पर पहुंची तो केबिन में सवार कई मुसाफिर उतरे, तब कंडक्टर ने उन्हें केबिन में बैठा दिया। लेकिन बैग रैक में ही रखा हुआ था। वह केबिन के बाहर झांककर लगातार बैग पर नजर रखे थे। लेकिन कंडक्टर ने उन्हें ड्राइवर की तरफ घूमा कर बैठा दिया। इसलिए बैग से नजर हट गई। तभी डीडीनगर चौराहे पर बस से कुछ मुसाफिर उतर गए थे।
इसके बाद बस में गिने चुने मुसाफिर बचे। तब उन्होंने केबिन से बाहर आकर देखा तो बैग गायब था। जिसके बाद उन्होंने बस से उतर कर महाराजपुरा थाने जाकर गहने चोरी की शिकायत की। पुलिस को उसकी सुनाई गई कहानी गले से नहीं उतर रही थी। जिसके बाद मामले की जांच पड़ताल की लेकिन पुलिस चोरी का कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने शुद्धात्म जैन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें