नई दिल्ली। दिल्ली में लू की चपेट का सामना कर रहे लोगों के लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है. राज्य में अगले दो दिनों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. ये जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को दी. आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, “आमतौर पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि अधिकतम तापमान मंगलवार को 42.0 डिग्री सेल्सियस रहने और बुधवार को 41.0 डिग्री सेल्सियस और गुरुवार को 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.” मौसम विभाग ने 19-21 अप्रैल के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में गरज, बिजली और तेज हवाओं की संभावना जताई है. सोमवार को शहर के बेस स्टेशन सफदरजंग में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 37.0 डिग्री सेल्सियस अधिक था.

दिल्ली में ऑटो-टैक्सी और मिनी बस ड्राइवरों की हड़ताल शुरू, जानें किन मांगों को लेकर हो की गई है स्ट्राइक

दिल्ली-एनसीआर की हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहने के साथ ही अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. साथ ही इस दिन 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. बुधवार से मौसम का मिजाज बदल सकता है. बादल छाए रहने के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब से बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. सबसे खराब हवा फरीदाबाद की रही. दिल्ली का AQI 251, फरीदाबाद 358, गाजियाबाद 239, ग्रेटर नोएडा 288, गुरुग्राम 276 व नोएडा 269 AQI रहा.

स्कूल आने के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी नहीं, जहां छात्र या टीचर्स संक्रमित मिलें, उन्हें बंद करने का आदेश

शनिवार से मौसम में बदलाव आने का अनुमान

शनिवार और रविवार को दिल्ली के मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा, रविवार को अधिकतम तापमान में हल्का बदलाव आएगा और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. शनिवार और रविवार को दिल्ली में दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

जहांगीरपुरी सांप्रदायिक हिंसा: NIA जांच की मांग को लेकर हिंदू सेना ने दिल्ली हाईकोर्ट का किया रुख, पुलिस कमिश्नर अस्थाना ने कहा, ‘किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा’