पटना/दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सासाराम से सांसद छेदी पासवान ने सोमवार को नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि बिहार में सत्ता के बंटवारे का फार्मूला बदला जाना चाहिए। अब ढाई-ढाई साल का फार्मूला तय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी ने बहुत बड़ी भूल कर दी है।” दिल्ली में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा को ब्लैकमेल और बारगेन करने के लिए विवादित मुद्दे उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब जातिगत जनगणना पर केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि यह संभव नहीं है, इसके बाद भी सहयोगी पार्टी जदयू इसकी मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे पर भी भाजपा को बारगेन करने की कोशिश की जा रही है। सांसद ने साफ लहजे में कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पैकेज दे दिया है तो फिर क्यों विशेष दर्जा की बात उठ रही है।
भाजपा नेता ने विधानसभा चुनाव में जदयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के निर्णय को भूल बताते हुए कहा कि यह भूल थी, भाजपा को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए था।
पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की बात छोड़िए, वे (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री बनने के लिए दाउद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं।
छेदी पासवान ने बिहार में शराबबंदी को पूरी तरह असफल बताते हुए कहा कि सभी जगह शराब बिक रही है। उन्होंने सत्ता के बंटवारे का फार्मूला बदलने की सलाह देते हुए कहा कि अब ढाई-ढाई साल सत्ता में रहने का फार्मूला तय होना चाहिए।
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ढाई साल के बाद कुर्सी छोड़ देनी चाहिए और शेष ढाई साल भाजपा का मुख्यमंत्री होना चाहिए।”