उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पुलिस ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के मामले में दो अराजक तत्वों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने में प्रयोग किए गए हथौड़े को भी बरामद कर लिया है। थाना खतौली प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि गांव मुबारिक तिगाई थाना खतौली में डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की जाली तोडकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। बताया की सुरागरसी करने के बाद अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के मामले में दो आरोपियों के नाम प्रकाश में आए थे। बताया की इससे पहले आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे। जिनमें आरोपी आते जाते नजर आए थे। बताया की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को खतौली से मडकरीमपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के मामले में प्रकाश में आए दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान मुकुल राणा उर्फ कमाण्डो पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम मडकरीमपुर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर और विकास पुत्र विजेन्द्र निवासी ग्राम मडकरीमपुर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। बताया की दोनों आरोपियों से प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने में प्रयोग में लाया गया। हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में उन्होंने बताया की प्रतिमा तोड़कर वे चुनावी माहौल बिगाड़ना चाहते है।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक