जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास कुपवाड़ा के केरन सेक्टर के जंगल में सुरक्षाबलों ने हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त किया है. सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भी भंडाफोड़ किया है और हथियारों और गोला-बारूद का बरामद किए हैं.  

सूत्रों के मुताबिक इन गोला-बारूद का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले डर और दहशत पैदा करना था. इससे पहले खास खुफिया सूचनाओं के आधार पर केरन सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था.

यह खुफिया जानकारी श्रीनगर में तैनात विशेष चुनाव पर्यवेक्षक और खुफिया टीमों ने दी थी जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया. तलाशी दल को एक पेड़ के पास 10 फीट की एक बड़ी गुफा मिली जहां आतंकवादियों ने हथियार, गोला-बारूद और हथियार जमा किए थे. इसका उद्देश्य चुनावों में बाधा डालना और जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाना था.

हथियारों का बहुत बड़ा जखीरा बरामद

बताए गए क्षेत्र में तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का बहुत बड़ा जखीरा बरामद किया. इसमें एके-47 राउंड, हैंड ग्रेनेड, आरपीजी राउंड, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IEED) के लिए सामग्री और इस तरह की दूसरी चीजें शामिल हैं.

भारतीय सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने X पर पोस्ट किया., “विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर आज कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. तलाशी के दौरान हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बहुत बड़ा जखीरा बरामद हुआ है, जिसमें एके 47 राउंड, हैंड ग्रेनेड, आरपीजी राउंड, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के लिए सामग्री शामिल हैं. मौजूदा सुरक्षा स्थिति और महत्वपूर्ण आगामी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह बरामदगी महत्वपूर्ण है और सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी है.”

कठुआ में दो आतंकवादी ढेर

इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 2 आतंकवादी मारे गए. राइजिंग स्टार कोर ने X पर पोस्ट किया, “ऑपरेशन – खंडरा. राइजिंग स्टार कॉर्प्स के सैनिकों द्वारा खंडरा कठुआ में चल रहे ऑपरेशन में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया. ऑपरेशन जारी है.” अधिकारियों के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में हुई है. खंडरा टॉप इलाके में सुरक्षा बलों की तलाशी अभियान जारी है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में बताई जा रही है.