अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास: जिले के अकोढीगोला थाना क्षेत्र के जतन बिगहा गांव में नाला में पानी बहाने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दो पक्षों में मारपीट में एक 45 वर्षीय महिला आशा देवी की मौत हो गई. इसके बाद गांव में तनाव बढ़ गया है. बताया जाता है कि जतन बिगहा गांव में नाले के पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई.

गांव में बढ़ा तनाव 

दरअसल, मारपीट में लाठी डंडा चलने लगे, जिसमें आशा देवी को गंभीर चोट लग गई, लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाना चाहा, तब तक आशा की मौत हो गई. वह कमलेश सिंह की पत्नी थी. सूचना पर अकोढी गोला थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मृतक आशा देवी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा है. वहीं, मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इस वारदात के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सासाराम में बाइक और साइकिल की हुई टक्कर, 2 की मौत