पंजाब. दिवंगत सिद्धू मूसेवाला की हवेली भी खुशियों के आने का इंतजार कर रही थी और वह दिन आखिरकार आ ही गया। सिद्धू की माता चरण कौर और शुभदीप सिंह सिद्धू को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
इसके बाद खुशी का माहौल देखने लायक था जैसे ही गांव वालों को पता चला कि छोटा सिद्धू घर आ रहा है तो लोगों ने बड़े ही खुशियों के साथ इसका स्वागत किया लोगों ने आतिशबाजियां की और इस पल को उत्सव के रूप में बदल दिया।
कड़ी सुरक्षा के बीच मूसेवाला की हवेली में नवजन्मे शुभदीप का गृह प्रवेश करवाया गया। इसके पहले पूरे गांव में जश्न का माहौल था महिलाएं ढोल की थाप पर गिद्दा करती हुई नजर आई। सभी ने इस पल को बेहद यादगार बना दिया। मूसेवाला के परिवार के सभी लोग इस दौरान मौजूद थे। वही आज पड़ोस के लोगों ने भी छोटे सिद्धू का जोरदार स्वागत किया। लोगों ने आतिशबाजिया की। साथी मिठाइयां और लड्डू बाटकर बच्चे का स्वागत किया।
आपको बता दें की सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह पंजाब के मशहूर गायक थे। उनके अलावा परिवार में उनके माता-पिता थे लेकिन सिद्धू की अचानक हुई मौत ने उनके माता-पिता को तोड़ दिया था जिसके बाद उन्होंने इस दुख से निकलने के लिए आईवीएफ पद्धति द्वारा इस नन्हे सिद्धू का जन्म करने का फैसला लिया और आज उनका घर खुशियों से गुलजार है।
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत