सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के सरहरी चौक के समीप भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार प्रखंड के उतरी सुगांव पंचायत के लमौनिया निवासी अमीर भगत तथा सरहरी निवासी जगदीश भगत सरहरी के एक ही जमीन पर दोनों व्यक्ति अपना अपना दावा करते हैं.
कई लोग हुए घायल
दोनों पक्ष जमीन का कागज अपने नाम पर होने की बात कहते है. इसी बीच उस जमीन पर जगदीश भगत के लोगों के द्वारा कब्जा करने का प्रयाय किया गया. इसी बीच इसकी खबर दूसरे पक्ष के अमीर भगत के लोगों को मिली. बुधवार की सुबह दोनों पक्ष के लोग उस जमीन पर पहुंच गए. दोनों पक्षों के द्वारा कहा सुनी होने लगी. विवाद धीरे धीरे इतना बढ़ गया कि लाठी डंडों से जमकर मार पीट होने लगी, जिसमें करीब आधा दर्जन दोनों पक्ष के घायल हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस
जिसके बाद ग्रामीणों ने 112 पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस को बुलाया. घटना स्थल पर पुलिस की टीम पहुंच कर मामले को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े- Bihar News: प्रेम प्रसंग में युवती ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें