
विकास कुमार/सहरसा: जिले के नवहट्टा प्रखंड के डरहार थाना क्षेत्र के डरहार चौक पर दो पक्षों के बीच होली खेलने के दौरान जमकर लाठियां भांजी गई. जिस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जमकर हुई मारपीट
इस मामले में बताया जा रहा है कि बरहारा गांव की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक डरहार चौक पर आया और बाइक का सैलेंसर खोलकर फटाफट की आवाज देने लगा. जब उसे आवाज बंद करने को कहा गया, तो वह बाइक सवार युवक नहीं माना और जोड़ से आवाज करने लगा. जिसपर ग्रामीण उग्र हो गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई.
जमकर भांजी गई लाठियां
जिस मारपीट में कुछ लोगों की घायल होने की आशंकाएं जताई जा रही है. वहीं, इस मामले में डरहार थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि डरहार चौक पर मारपीट हुईं थी, जहां डरहार गांव एवं बरहारा गांव के लोगों के बीच जमकर लाठियां भांजी गई. अभी तक दोनों पक्ष में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. थाना में इसीलिए कारवाई नहीं हुई है. आवेदन देने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: दबंगों ने बाइक सवार युवक की कर दी जमकर पिटाई, जानें पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें