सोहराब आलम, मोतिहारी. मोतिहारी से शराब माफिय और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की की खबर सामने आई है. दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर सुगौली थाना क्षेत्र के पजियारवा पंचायत में पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी. लेकिन शराब तस्करों ने ही पुलिस से धक्का मुक्की करना शुरू कर दी और मौके से शराब माफिया संजय पासवान फरार हो गया.

30 लीटर देशी शराब बरामद

हालांकि, सुगौली पुलिस ने मौके से 30 लीटर देशी शराब बरामद कर शराब माफिया को पकड़ ली थी, लेकिन सुगौली पुलिस शराब बेचने वाले तस्कर को नहीं पकड़ सकी. पुलिस की टीम महज एक दरोगा और पांच चौकिदार के भरोसे शराब तस्कर को पकड़ने गई थी. बता दें कि पिछले दिनो इसी इलाके में देशी शराब के ड्रम में डूबने से बच्चे की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें- गंजी और जंघिये में जाम छलकाते नजर आए RJD प्रवक्ता शक्ति यादव, बीजेपी ने वीडियो पोस्ट कर कहा- पहले तेजस्वी ने…