Kushinagar News. कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगीया थानाक्षेत्र स्थित के बघपरना गांव मे शुक्रवार रात को दो लोगों की बहस में मारपीट हो गई. एक पक्ष का आरोप है कि नाराज चार लोगों ने घर में घुसकर बुजुर्ग और दो पुत्र व एक पुत्री को लाठी डंडे व लोहे के राड से मारपीटकर लहूलुहान कर दिया. जिला अस्पताल में शनिवार सुबह इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. नाराज परिजनों ने शव को थाना गेट के बगल सड़क पर रखकर जाम कर हत्या आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के साथ गिरफ्तारी की मांग करने लगे. एक घंटे बाद प्रभारी निरीक्षक के आश्वासन पर सड़क जाम खत्म हुआ. पुलिस शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

नेबुआ नौरंगिया थाना के ग्राम सभा बघपरना मे शुक्रवार देर शाम को राधेश्याम पाठक 60 वर्ष घर के परिजनों का आरोप लगाया कि कुछ लोग आपस मे बहस कर रहे थे, जिसमे राधेश्याम ने विरोध जताया. तो उक्त लोगों ने गाली देते हुए उन्हे जान से मारने के नियत से ललकारते हुए लाठी डंडा व लोहे के राड लेकर घर मे घुसकर मारने पीटने लगे. अपने पिता को बचाने पहुंचे अमित पाठक, अखिलेश व रितू को भी मारपीटकर घायल कर दिया. लोगों की भीड़ एकत्र होती देखकर हमलावर मौके से भाग निकले. घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी नेबुआ नौरंगिया ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखतें हुई जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहां से भी मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान सुबह 5 बजे मौत हो गई. जिसके बाद परिवार के लोग शव को लेकर गांव के लोगों के साथ थाने के गेट पर पहुंच गए. पिपरा बलकुडिया मार्ग को जाम कर दिया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

इसे भी पढ़ें – Big Accident : ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत, कई घायल, मचा हड़कंप

प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह अपने पुलिस बल के साथ परिजनों को काफी समझाने बुझाने व उनकी मांगों को पूरी करने का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया. पुलिस चार लोगो के खिलाफ हत्या का प्रयास व हत्या सहित अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव मे शांती व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक रितेश प्रताप सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में हुई मारपीट में घायल एक व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हुई हैं. नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक