विकास कुमार/सहरसा: सावन माह के अवसर पर सहरसा के दिवारी स्थित मां विषहरा मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. सावन माह को देखते हुए यहां मेले का भी आयोजन किया गया है. दरअसल, कुछ माह पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंदिर का उदघाटन करते हुए यहां पूजा अर्चना की थी.
श्रद्धलुओं की लगी भीड़
मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालु सच्चे मन से जो भी मनोकामना मांगते हैं. मां उसे पूरा करती है, यूं तो इस मंदिर में प्रत्येक दिन श्रद्धलुओं की भीड़ लगी रहती है, लेकिन खासकर मंगलवार के दिन यहां काफी संख्यां में भीड़ लगी रहती है. वर्षों पुराने इस मंदिर का जीर्णोद्धार स्थानीय सांसद दिनेशचन्द्र यादव की पहल पर किया गया है.
मां विषहरा महोत्सव का आयोजन
जिसके बाद इस मंदिर को भव्य रूप देते हुए इसे पर्यटन स्थल का दर्जा दिया गया और अब बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से प्रत्येक वर्ष यहां मां विषहरा महोत्सव मनाया जाता है. सावन के अवसर पर एक माह तक लगने वाले मेले में यहां दूर दराज से आए हुए दुकानदारों ने कई तरह की दुकानें सजाई है. वहीं, लोगों के मनोरंजन के लिए यहां कई तरह के झूले और खेल तमासे भी लगाए गए हैं.
ये भी पढ़े- Bihar News: श्री श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर में अंतिम सोमवारी को होगा भव्य पूजन और भंडारा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें