Bihar News: बिहार के गयाजी में आज उस समय जमकर बवाल देखने को मिला, जब इमामगंज इलाके में पुलिस की गाड़ी से टक्कर लगने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में तनाव फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान मेघास्थान गांव के रहने वाले देवबली उर्फ बाबू चौधरी के रूप में हुई है।
देवबली का पीछा कर रही थी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, देवबली गांव के पास एक ईंट भट्ठा के पास खड़ा था। उसी दौरान कोठी थाना की पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। पुलिस को देखकर देवबली बाइक से भागने लगा। पुलिस को शक था कि वह शराब लेकर जा रहा है, इसलिए उन्होंने उसका पीछा किया।
भागते वक्त देवबली बाइक से गिर गया और पीछे से आ रही तेज रफ्तार पुलिस गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस पर पथराव
घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन में आग लगा दी। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के पास से शराब नहीं मिली, फिर भी पुलिस ने शक के आधार पर उसका पीछा किया।
घटना पर थानाध्यक्ष का बयान
कोठी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को देवबली पर शराब कारोबार का शक था, इसलिए उसे रोका गया। लेकिन वह तेज रफ्तार में भागने लगा, जिससे यह हादसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है और इलाके में स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- अपनी बड़ी बहन प्रभा सिन्हा से मुलाकात करने मेदांता अस्पताल पहुंचे CM नीतीश, शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें