Chhattisgarh News: प्रतीक चौहान. रायपुर. कोरबा से इतवारी जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस के जनरल बोगी में एक यात्री को सीट के विवाद के बाद चाकू मार दिया गया. ये घटना बुधवार रात की भिलाई रेलवे स्टेशन के करीब की बताई जा रही है. हैरानी की बात ये है कि चाकू यात्री को भिलाई के आस-पास लगा और उक्त यात्री को दुर्ग में इलाज के लिए न उतारकर राजनांदगांव में आरपीएफ ने उतारा, जहां से उसे 112 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

 आरपीएफ की टीम अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है, हालांकि खबर लिखे जाने तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि आरपीएफ ने उक्त यात्री का बयान दर्ज किया या नहीं. जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में बीएमवॉय आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी एनके यादव के नेतृत्व में पेट्रोलिंग टीम थी. आरपीएफ ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच भी शुरू कर दी हैं. (Chhattisgarh News)

लल्लूराम को FIR की धमकी देने वाले डॉ रविशंकर शुक्ला बुरे तरीके से फंसे, विभाग ने की FIR की तैयारी

ये खबरें भी जरूर पढ़े-