एक्टर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) 26 मार्च को 41 साल के हो जाएंगे. टीवी से अपने करियर की शुरूआत करने वाले शाहीर अब बॉलीवुड में भी अपनी दमदार पहचान बना चुके हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘दो पत्ती’ रिलीज हुई थी. करियर की शुरुआत में जब उन्हें टीवी शो महाभारत में अर्जुन का रोल मिला था. तो वो इतना घबरा गए थे कि खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. इसका खुलासा खुद एक्टर ने ही किया था.

बता दें कि शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) को जब ‘महाभारत’ ऑफर हुआ था, तो उनके साथ बेहद अजीब घटना घटी थी. इसका खुलासा करते हुए शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने बताया था कि जब उन्हें अर्जुन का किरदार मिला तो उनपर काफी प्रेशर हो गया था. इसलिए वो काफी देर तक बाथरूम में भी बंद हो गए थे.

इसे लेकर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने बताया कि वो मेरे लिए बहुत भावुक सफर था. अर्जुन जैसे किरदार को निभाने का भार, जिन्हें लोग जानते हैं, तारीफ करते हैं, सम्मान करते हैं, ये काफी बड़ी चीज थी मेरे लिए. मुझपर उस वक्त इतना भार हो गया था कि मैंने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और मेरे आंसू नहीं रुक रहे थे. एक साथ काफी सारे इमोशन फील हो रहे थे, जिसमें डर, उम्मीद और उस पर खरा उतरने का दबाव जो अर्जुन हर किसी के लिए मायने रखते हैं. जब मैं उस परेशानी में था, तो ‘महाभारत’ के क्रिएटर और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ कुमार उनके पास आए है और उन्होंने ही मुझे संभाला. साथ ही ये भी कहा कि इस सफर में मैं अकेला नहीं हूं, वो मेरे साथ है.’

बता दें कि शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने अपना एक्टिंग करियर साल 2009 में आए शो ‘क्या मस्त है लाइफ’ से शुरू किया था. अपने पहले ही शो से उन्हें खूब फेम भी मिला था. पहला शो हिट होने के बाद शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने ‘यह रिश्ते हैं प्यार के’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, ‘बेस्ट ऑफ लक निक्की’ और ‘महाभारत’ जैसे शोज किए हैं.