हेमंत शर्मा, इंदौर। नगर निगम परिषद की आयोजित बैठक में प्रश्न काल के दौरान पक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच 60 से ज्यादा प्रस्ताव पारित किए गए। बताया जाता है कि प्रश्नकाल में चर्चा की जगह सदन में बीजेपी और कांग्रेस आपस में आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे।
इंदौर के पीडीए कन्वेंशन सेंटर में नगर निगम ने अचानक परिषद की बैठक आयोजित कर दी। बैठक के लिए सदस्यों को तीन दिन पहले ही जानकारी दी गई। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने सदन में सवाल खड़े किए और कहा कि ऐसी कौन सी आफत आन पड़ी थी कि इसके लिए अचानक से बैठक बुलाने पड़ी। बैठक बुलाने से पहले नियमतः 7 दिन पहले सूचना देनी होती है, लेकिन सदस्यों को तीन दिन पहले सूचना दी गई। बैठक में प्रश्न कल शुरू होने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा के पार्षदों पर निशाना साधा और कहा कि घमंड सर चढ़कर बोल रहा है, 2 महीना में उतर जाएगा। इस पर भाजपा पार्षद भड़क गए और मोदी जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। दूसरी ओर कांग्रेस के पार्षदों ने राहुल गांधी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। इसके बाद भाजपा पार्षदों ने पप्पू को बुला लो आलू से सोना बना लेंगे इस तरह की बहस सदन में चलती रही। 1 घंटे के प्रश्न काल में लगभग आधे घंटे तक चला हंगामा और हंगामे के बाद भी शहर के जनहित मुद्दों पर ना ही भाजपा ने सवालों के जवाब दिए और ना ही कांग्रेस ने प्रश्न काल में सवाल पूछे।
परिषद में पांच मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी। केसर बाग ब्रिज के पास के एरिया में पब्लिक सुविधा हेतु स्कोर परिसर चौपाटी होकर जॉन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पॉइंट 2, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गार्डन एवं घरों के पेड़ों की कटिंग वेस्ट का निपटान, पीपीपी के अंतर्गत स्वतंत्रता के ग्रीनवेस्ट प्लांट स्थापित करना, पॉइंट 3 इंदौर के गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित खेलकूद गतिविधियों के लिए खेलकूद संगठन की प्रतिनिधियों को प्रदान की गई राशि के संबंध में मेरिन काउंसलिंग संकल्प 176.4 खंडवा रोड स्थित बिलावली तालाब पर वेटिंग वॉटर स्पोर्ट्स हेतु पीपीपी मॉडल के आधार पर स्थापित किए जाने के संबंध में पॉइंट फाइव नगर निगम के प्रचलित कार्यों की कार्यशील पूंजी एवं प्रचलित ऋण राशि 320 करोड़ पर टॉप अप प्रिंट 90 करोड़ पर प्राप्त किए जाने संबंध में इन पांच पॉइंट पर चर्चा होनी थी। कांग्रेस और बीजेपी के पार्सल तेलंगाना के बीच पांचों ही पॉइंट को सदन में बहुमत के आधार पर पास कर दिया गया। आज सदन में 60 से ज्यादा प्रस्ताव पारित हुए।
Read more- Lalluram Impact: ढाई लाख रिश्वत मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, डीसीपी कर रहे मामले की जांच
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक