टीवी की फेमस एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) और सुमित सूरी (Sumit Suri) ने 27 अक्टूबर, 2024 में शादी किया था. कबल की शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ है. लेकिन दोनों एक घर में अलग-अलग रहते हैं और उनके कमरे भी अलग हैं. वहीं, अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

अलग-अलग कमरे में रहते हैं दोनों

बता दें कि एक इंटरव्यू में सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने बताया कि उन्हें और उनके पति सुमित को वर्क फ्राम होम करना पड़ता है, इसलिए वो अलग-अलग कमरे में रहते हैं. इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘सुमित घर से काम करता है और मैं भी घर से ही काम करती हूं, जब मेरी शूटिंग नहीं होती है. हमें बाहर जाने का कोई शौक नहीं है, हम घर पर रहकर बहुत खुश हैं. हमारे घर में, हमारे पास पसंद के अलग-अलग कमरे हैं.’

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

इंटरव्यू में सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने आगे बताया कि ‘ये इसलिए है क्योंकि सुमित अपनी जिंदगी में ज्यादातर समय पर अकेला ही रहा है. मेरे साथ भी ऐसा ही है, यह हम दोनों का आपसी फैसला था. यह तोड़ा अजीब है, लेकिन ऐसा होता है. मेरी अपनी अलमारी, अपना वार्डरोब, अपना बाथरूम और मेरी अपनी जगह है. कभी-कभी वह अपने कमरे में होता है, तो कभी मैं अपने कमरे में. फिर भी, हम साथ हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम एक ही सोच रखते थे. मैं यह नहीं कह रही हूं कि यह एकमात्र तरीका है जिससे आप एक-दूसरे को स्पेस दे सकते हैं, लेकिन हां. हम ऐसा ही कर रहे हैं.’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) और सुमित सूरी (Sumit Suri) ने 27 अक्टूबर, 2024 में शादी किया था. इस कपल की मुलाकात संगीत वीडियो ‘हंजी – द मैरिज मंत्र’ के सेट पर हुई थी. इसमें दोनों ने पति-पत्नी की भूमिका निभाया था.