Bihar News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में बक्सर जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत गजाधर गंज स्थित इंडियन बैंक गली में एक आपत्तिजनक घटना देखने को मिला, जहां असामाजिक तत्वों ने गजाधरगंज गली वाली सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर उसके नीचे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ एवं ‘पाकिस्तान भिखमंगा’ लिखा था.
मौके पर पहुंची पुलिस
दरअसल, सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले या दुकानें खोलने पहुंचे, तो उन्होंने यह दृश्य देखा, जिसके बाद इलाके में हलचल मच गई और इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना टाउन थाने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने झंडे को पेंट से मिटा दिया, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे.
शहर में सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला, जिससे स्पष्ट हुआ की इस तरह की घटना को स्थानीय लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है. पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान कर लिया गया, लेकिन इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं आम नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई न जा सकें.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में बदमाशों का आतंक! हथियार के बल पर 3.92 लाख की लूटपाट की
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें