कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के बापू सभागार में कल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई जा रही थी. मौके पर भोजपुरी की प्रसिद्ध गायिका देवी अपनी प्रस्तुति दे रही थी. गायिका देवी ने ज्योहिं रघुपति राघव राजा राम गीत शुरू किया. भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने उसका विरोध किया और कार्यक्रम में अड़ंगा डालने की कोशिश की. 

‘यह गीत नहीं होनी चाहिए थी’

भाजपा के कई कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्टेज पर यह गीत नहीं गाया जाए. बाद में गायिका देवी इस गीत को नहीं गाई और दूसरा भजन गाने लगी, लेकिन जिस तरह का माहौल बना था. निश्चित तौर पर अधिकांश जो भाजपा के कार्यकर्ता थे, उनका मामला था कि अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती शताब्दी समारोह कार्यक्रम में यह गीत नहीं होनी चाहिए थी, अब इसको लेकर बिहार में राजनीति भी शुरू हो गई है. लालू यादव ने इसको लेकर ट्वीट किया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर तमतमा गए लालू यादव, बोले- ‘सरकार जो कुछ कर रही है, वो गलत है’