शब्बीर अहमद, भोपाल। इंदौर में हुई मॉब लिंचिंग की गूंज अब देश भर में गूंजने लगी है। ओवैसी ने ट्वीट कर मामले में पीएम मोदी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा था और लिंचिंग को गोडसे की हिन्दुत्ववादी सोच का नतीजा बताया। ओवैसी के ट्वीट पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हमला बोला। सारंग ने ओवैशी को विघटनकारी और देशद्रोही बताते हुए विवादित बयान दे डाला।

उन्होंने कहा कि औवैसी विघटन की राजनीति करने वाले देशद्रोही हैं। उनकी हैसियत और औकात नहीं है कि एमपी की जनता का मख़ौल उड़ाए। ओवैसी छोटे और तुच्छ नेता हैं, एक वर्ग को खुश करने का काम करते हैं। मध्यप्रदेश शांति का टापू है, तुष्टिकरण करने वाले लोग बवाल खड़ा करते हैं।

इससे पहले ओवैसी ने ट्वीट कर कहा था, “विराट हिंदुत्ववादी” खुद को “विराट” महसूस करवाने के लिए कभी किसी मुसलमान फ़क़ीर को मारता है, तो कभी भीड़ इकट्ठा करके चूड़ी बेचने वाले को पीट देता है।ये कम-ज़र्फ़ी और कमतरी गोडसे की हिंदुत्ववादी सोच का नतीजा है।अगर समाज ये सोच का मुकाबला नहीं करेगा तो ये कैन्सर की तरह फैलती रहेगी।”

आपको बता दें इंदौर में चूड़ी बेचने पहुंचे एक युवक से नाम पूछने के बाद कई लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद इस पर बवाल मच गया। धर्म विशेष के लोगों ने कोतवाली थाना का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। मामले में पीड़ित युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 14 धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले के तूल पकड़ने के बाद गृहमंत्री ने खुलासा किया था कि युवक के पास 2 अलग-अलग आधार कार्ड बरामद हुए थे और वह नाम बदलकर मोहल्ले में पहुंचा था। बाद में एक नाबालिग लड़की ने चूड़ी बेचने वाले युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई।