90s की एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर (Shilpa Shirodkar) कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में आने के बाद से चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. साल 1995 में फैली खुद के मौत की खबर का किस्सा भी एक्ट्रेस ने सुनाया है. फिल्म ‘रघुवीर’ (Raghubir) की शूटिंग के समय खबर आई थी कि शिल्पा शिरोड़कर (Shilpa Shirodkar) की गोली लगने से मौत हो गई है. इस अफवाह के बाद उनके घर पर मातम पसर गया था, हालांकि, ये मात्र एक फिल्म के लिए प्रचार का एक तरीका था.

शूटिंग के वक्त उड़ी थी मौत की अफवाह

बता दें कि शिल्पा शिरोड़कर (Shilpa Shirodkar) ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी मौत को लेकर हुई इस गलतफहमी के बारे में बात किया है. एक्ट्रेस ने बात करते हुए बताया कि ‘मैं कुल्लू मनाली में थी. मेरे पिताजी होटल में फोन करने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे. मैं वहां सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी. वहां शूटिंग देख रहे सभी लोग यही सोच रहे थे कि यह शिल्पा है या कोई और, क्योंकि उन्हें खबर पता थी.’

शिल्पा को की गई 25 मिस्ड कॉल

शिल्पा शिरोड़कर (Shilpa Shirodkar) ने आगे कहा ‘जब मैं कमरे में वापस आई, तो लगभग 20-25 मिस्ड कॉल पड़े थे. मेरे माता-पिता चिंतित थे, क्योंकि अखबार में हेडलाइन छपी थी कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.’

हालांकि बाद में फिल्म के मेकर्स ने उन्हें बताया कि यह प्रचार का एक तरीका था. ने बताया ‘जब उन्होंने मुझे बताया, तो मैंने कहा, ‘ठीक है’ लेकिन थोड़ा ज्यादा हो गया. उस समय कोई पीआर या कुछ भी नहीं था। मैं आखिरी व्यक्ति थी जिसे पता चला कि ऐसा कुछ होने वाला है. उस समय कोई भी इजाजत नहीं लेता था. फिल्म अच्छी चली, इसलिए मैं ज्यादा नाराज नहीं थी.’

शिल्पा शिरोडकर का वर्कफ्रांट

वर्कफ्रांट की बात करें तो शिल्पा शिरोड़कर (Shilpa Shirodkar) जल्द ही तमिल फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आने वाली हैं. यह अलौकिक थ्रिलर फिल्म है. अभिनेत्री कई वर्षों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं.