बिग बॉस (Bigg Boss) के पूर्व कंटेस्टेंट रजत दलाल (Rajat Dalal) और असीम रियाज (Asim Riaz) के बीच एक लाइव शो के दौरान हाथापाई हो गई है. इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) भी वहां बैठे नजर आए. हालांकि, हाथापाई होते ही शिखर धवन ने बीच में आकर लड़ाई रोकी. लाइव शो से लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

रजत दलाल और आसिम रियाज के बीच हुआ विवाद

लाइव शो के दौरान लड़ाई शुरू हो गई रजत दलाल (Rajat Dalal) और असीम रियाज (Asim Riaz) दोनों ही Amazon MX प्लेयर पर बैटलग्राउंड नाम के एक रियलिटी शो का हिस्सा हैं और उसी के लाइव शो के दौरान दोनों के बीच बहस होने लगी और जल्द ही ये लड़ाई में बदल गई. हालांकि, इस लड़ाई का कोई सटीक कारण सामने नहीं आया है, जिससे कई लोग सोच रहे हैं कि ये सिर्फ सुर्खियाँ बटोरने के लिए हुई है. दोनों की लड़ाई का वीडियो वर्तमान में सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

वहीं, दोनों के बीच में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) बैठी होती हैं, जो फौरन उठ जाती हैं और उनकी तरफ देखती ही नहीं. बस सब सुनती रहती हैं. वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) दोनों को दूर करते दिखाई देते हैं. दोनों एक-दूसरे को धमकाते हैं. पूछे हटने के लिए कहते हैं. शोर इतना होता है कि बातें कुछ क्लियर समझ नहीं आती. लेकिन शिखर दोनों को अकेले अलग करने की कोशिश करते हैं.

बता दें कि रजत दलाल (Rajat Dalal) विवादों और झगड़ों से हमेशा दूर नहीं रहते, वे अक्सर कई कारणों से सुर्खियों का केंद्र बने रहते हैं. हालांकि, रजत दलाल (Rajat Dalal) बिग बॉस में आने से पहले ही विवादों में घिरे रहे हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) से प्रसिद्धि पाने वाले असीम रियाज (Asim Riaz) कई विवादों में भी शामिल रहे हैं. अपने गुस्से के कारण वे अक्सर रियलिटी शो के अंदर और बाहर विवादों में घिरे रहते हैं. असीम रियाज (Asim Riaz) ने रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया था, जहां भी कथित तौर पर उनका एक साथी प्रतियोगी से झगड़ा हुआ था. इस घटना के कारण उन्हें शो से बाहर होना पड़ा था.