कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शिवपुरी में केन्दीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से एरोड्रम पर मिलने के लिए कार्यकर्ताओं में होड़ लग गई। यहां तक पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का-मुक्की हो गई। स्थिति को शांत करने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ गया।

इसे भी पढ़ें : बिजली कर्मचारी 10 अगस्त को लेंगे सामूहिक अवकाश, जानिए किस बात का कर रहे हैं विरोध…

दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने शिवपुरी पहुँचे थे। इस दौरान जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का हैलिकॉप्टर हेलीपेड पर उतरने को हुआ तो कुछ कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और पुलिस से अंदर जाने की बहस करने लगे। हालांकि, वरिष्ठ भाजपा नेताओं और पुलिस अधिकारियों की समझाइश देकर मामले को शांत कराया गया।

इसे भी पढ़ें : सड़क किनारे पड़ी मिली युवक की लाश, जेब से निकले जहरीली दवाओं के पैकेट्स

गौरतलब है बीते कुछ माह पूर्व सिंधिया की सुरक्षा में लापरवाही होने के चलते कई पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करा दिया था, जिसके चलते आज शिवपुरी पहुँचे केन्दीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में तैनात जिला प्रशासन सहित पुलिस कर्मी अलर्ट पर दिखे।

इसे भी पढ़ें : पुलिस ने 12 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 1.26 हजार रुपए किए जब्त