भारतीय शेयर बाजार के गुरुवार के सत्र में एक स्टॉक ने ऐसा धमाल मचाया कि शुरुआती मिनटों में ही अपर सर्किट लग गया. गोल्ड लोन सेक्टर की दिग्गज कंपनी मुथूट फाइनेंस लिमिटेड के शेयर ने खुलते ही 10% की छलांग लगाते हुए ₹2,760.8 का रिकॉर्ड स्तर छू लिया. यह उछाल कंपनी के जून तिमाही के बेहतरीन नतीजों और विदेशी ब्रोकरेज फर्मों से मिली पॉजिटिव रेटिंग्स के कारण आया है.

तेजी की वजहें: तीन बड़े कारण

ब्रोकरेज दिग्गज मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक को “Equalweight” से अपग्रेड कर “Overweight” कर दिया है और प्राइस टारगेट ₹2,880 से बढ़ाकर ₹2,920 कर दिया. इसके पीछे तीन प्रमुख कारण बताए गए. शानदार RoE और EPS ग्रोथ – सेक्टर में सबसे मजबूत रिटर्न और आय वृद्धि. पॉजिटिव अनुमान का ट्रैक रिकॉर्ड – साथियों की तुलना में बेहतर आउटलुक. कम एसेट क्वालिटी रिस्क – बैड लोन बढ़ने की आशंका कम.

अन्य ब्रोकरेज का नजरिया

जेफरीज ने प्राइस टारगेट ₹2,660 से बढ़ाकर ₹2,950 कर दिया, जो 17% की संभावित बढ़त दिखाता है. मोतीलाल ओसवाल ने “Neutral” रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹2,790 का टारगेट दिया, 11% की संभावित बढ़त के साथ.

नतीजों में चमक

जून तिमाही में कंपनी का AUM 42% बढ़कर ₹1.2 लाख करोड़ पर पहुंचा, जिसमें गोल्ड लोन AUM 40% की वृद्धि के साथ ₹1.13 लाख करोड़ रहा. ग्रॉस स्टेज 3 एसेट 3.41% से घटकर 2.58% और नेट स्टेज 3 एसेट 2.79% से घटकर 2.1% हो गया यानी एसेट क्वालिटी में स्पष्ट सुधार.

भविष्य की तैयारी

बोर्ड ने मुथूट मनी में ₹500 करोड़ और मुथूट होमफिन में ₹200 करोड़ तक के अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दी है, जिससे कंपनी के विभिन्न सेगमेंट्स में ग्रोथ को मजबूती मिलेगी.

मार्केट सेंटिमेंट

25 विश्लेषकों में से 15 ने खरीदें, 6 ने रोकें, और 4 ने बेचें की सलाह दी है. फिलहाल, तेजी के इस तूफान में स्टॉक अपर सर्किट पर अटका हुआ है और निवेशकों की नजरें अब इसके अगले मूव पर हैं.