चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। जिला केन्द्रीय जेल में कोरोना बम फूटने और एक कैदी की संदिग्ध मौत के बाद कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे आज सेंट्रल जेल पहुंचे। यहां पर उन्होंने कोविड संक्रमण की स्थिति और इससे निपटने जेल प्रशासन द्वारा की गई तैयारियां देखीं।
जेल अधीक्षक योगेश क्षत्री ने बताया कि जेल हास्पिटल में कोविड पेशेंट के लिए आइसोलेशन वार्ड रखा गया है। यहां इलाज की पूरी सुविधा के साथ आक्सीजन सिलेंडर आदि व्यवस्था भी है। उन्होंने बताया कि जेल परिसर में सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने की दिशा में सभी संभव उपाय जेल प्रशासन द्वारा किये गए हैं।
वहीं कलेक्टर ने कहा कि लगातार इस संबंध में मानिटरिंग करते रहें और कोविड प्रोटोकाल के मुताबिक इसी तरह से सजगता के साथ कार्य होता रहे।
आपको बता दें दुर्ग केन्द्रीय जेल के 78 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं इन सबके बीच एक कैदी की संदिग्ध मौत के बाद यहां हड़कंप मच गया है।