शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के खिलचीपुर नगर के सोमवारिया स्थित एक घर में दो मुंह की प्रजाति का सांप निकलने से हड़कंप मच गया। घर के लोगों ने हिम्मत जुटा कर जब उसे पकड़ा। इसके बाद वन विभाग को सूचना देकर सौंप दिया।

‘प्यार तूने क्या किया’: प्रेम-प्रसंग में युवक ने खुद को गोली मारकर उड़ाया, मौत का LIVE वीडियो देख रह जाएंगे दंग

समाजसेविका रामकला तोमर ने बताया कि, शाम को उनके घर में दो मुंह वाला सांप घुस आया था। जब घर के बच्चों ने देखा और शोर मचाया तो आसपास के रहवासी उसे मारने के लिए आए। लेकिन जब उसे देखा तो पता चला कि यह बगैर विष का दो मुंह वाला चकलोन सांप है।

सिपेट ने पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस का किया बुरा हाल: जहां इंस्टीट्यूट खोलने की जगह दी उसे ही उजाड़ा, नल की टोटी से लेकर बल्ब तक की चोरी!

इस सांप को लेकर लोगों में कई प्रकार की भ्रांतियां फैली है। जिसके चलते लोग इसकी तस्करी करते हैं। यह सांप किसी गलत व्यक्ति के हाथों में न लगे इसलिए इसे पकड़कर सुरक्षित प्लास्टिक के कंटेनर में रातभर रखा गया। इसके बाद सुबह वन विभाग को सुचना दी। जब विभाग के कर्मचारी घर आएं तो उन्हें सौंप दिया। वहीं समाजसेविका रामकला का वन विभाग ने आभार जताया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m