रायपुर। ओडिशा के झारसुगुड़ा में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी गोविंद सिंघानिया को झारसुगुड़ा पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है. रायपुर के पंडरी इलाके में हुई इस गिरफ्तारी के दौरान अपहरण की अफवाह फैल गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय पुलिस को भी मौके पर पहुंचना पड़ा. हालांकि बाद में दोनों राज्यों की पुलिस के बीच समन्वय के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकी.

जानकारी के अनुसार, झारसुगुड़ा के 420 के आरोपी गोविंद सिंघानिया को ओडिशा पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पंडरी स्थित श्री शिवम् शोरूम के पास से गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए झारसुगुड़ा पुलिस की 7 सदस्यीय टीम रायपुर पहुंची थी. हालांकि गिरफ्तारी के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसे कारोबारी के अपहरण की घटना समझ लिया और पुलिस को सूचना दे दी. अफवाह फैलते ही रायपुर की सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद जब दोनों राज्यों की पुलिस के बीच समन्वय स्थापित हुआ, तब जाकर स्थिति स्पष्ट हो सकी. इसके बाद आरोपी गोविंद सिंघानिया को झारसुगुड़ा पुलिस अपने साथ ले गई.

बताया जा रहा है कि झारसुगुड़ा पुलिस ने रायपुर में गिरफ्तारी से पहले स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी थी, जिसके चलते भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई.