कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक-1 पर बम होने की सूचना मिली. यह जानकारी किसी अज्ञात नंबर ने डायल 100 पर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन आरपीएफ जीआरपी की टीम हरकत में आई और तत्काल बम डिस्पोजल दस्ते के साथ स्टेशन परिसर की तलाशी शुरू की गई.

गजब हो गया! कांग्रेस की महिला प्रत्याशी चुनाव से पहले घर से भागी, प्रेमी के साथ फरार होने की चर्चाएं

रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना के चलते जहां यात्रियों को स्टेशन के बाहर किया गया. वही ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ और प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 पर ट्रेन की आवाजाही रोकी गई. मौके पर पहुंचे एसएसपी सहित पुलिस की टीम ने लगभग 2 घंटे सघनता के साथ स्टेशन के परिसर और प्लेटफार्म पर जांच कराई. लेकिन किसी भी प्रकार का कोई बम नहीं मिला.

गांव की सरकार: ये है मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत, जानिए यहां कौन बना सरपंच और किस पार्टी से रखता है ताल्लुक ?

ऐसे में पुलिस कयास लगा रही है कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत हो सकती है. ऐसे में जिस अज्ञात नंबर से डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी गई थी, उस नंबर को ट्रेस कराया जा रहा है. एसएसपी अमित सांघी का कहना है कि पहचान होने के बाद गलत सूचना देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल एक बार फिर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू की गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus