दिनेश शर्मा, सागर। सागर जिले के शाहगढ़ इलाके से निकली धसान नदी उफान पर है. मानसून के शुरुआती दिनों में ही यहां का जल स्तर इतना बढ़ गया कि 3 लोग टापू पर फंस गए. इन लोगों के साथ 12 बकरियां भी थी. SDRF की टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और बचाव कार्य का सिलसिला शुरु हुआ। लगभग 14 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला.
SDRF की टीम की 14 घंटे की मशक्कत के बाद सफल रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित वापस लाया गया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को परसुआ गांव के प्रकाश रजक रवि आदिवासी और मनोहर रजक बकरी चराने के लिए नदी के पार गए हुए थे दोपहर में देखते ही देखते नदी का जलस्तर बढ़ने लगा तीनों लोगों ने नदी के पार आने की कोशिश करने लगे लेकिन वह टापू तक ही पहुंचे थे कि नदी उफान पर आ गई.
इसे भी देखें – MP News: RTE में प्रवेश की तारीख बढ़ाई गई, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन ?
करीब 14 घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम के द्वारा इनका रेस्क्यू कर सुरक्षित वापस लाया गया है जिसके बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली.
बता दें कि गुरुवार को इसकी सूचना शाम को ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी, इसके बाद एसडीआरएफ की टीम रात में पहुंची लेकिन रेस्क्यू नहीं कर पा रही थी। शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे से रेस्क्यू शुरू किया गया और फिर जल्द ही तीनों लोगों को बकरियों सहित सुरक्षित निकाल लिया गया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक