कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बिहार विधान मंडल शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन थी. विधान परिषद के अंदर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और राजद के विधान पार्षद अजय कुमार के बीच बिहार में स्वास्थ्य सेवा की सुविधा को लेकर जमकर नोक-झोंक हुई. राजद के विधान पार्षद अजय कुमार ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य सेवा की सुविधा शून्य है. इसे लेकर मंगल पांडे ने साफ-साफ कहा कि कई पैरामीटर पर हम नंबर वन पर है.

तेजस्वी के कार्यकाल पर उठाया सवाल

मंगल पांडे ने कहा कि, बिहार में स्वास्थ्य सुविधा पर कोई भी आदमी सवाल नहीं खड़ा कर सकता है. उन्होंने कहा कि, इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव स्वास्थ्य मंत्री थे. उन्होंने क्या काम किया है? वह भी जनता ने देखा है और हम जो काम कर रहे हैं वह भी जनता देख रही है.

उन्होंने साफ-साफ कहा कि, बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर हम लोग काम कर रहे हैं और उसके परिणाम भी अच्छे दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मजदूरी नहीं मिलने से नाराज NTPC MGR के मजदूरों ने घंटों जाम किया रेलवे ट्रैक, दी आंदोलन की चेतावनी

गांधी मैदान में डिबेट करने का दिया चैलेंज

इस दौरान मंगल पांडे ने विपक्ष से कहा कि, अगर उन्हें इस मामले पर कुछ भी आरोप लगाना है, तो सीधा-सीधा वह गांधी मैदान में हमसे डिबेट कर लें. बिहार स्वास्थ्य सुविधा देने को लेकर कई पैरामीटर पर नंबर वन चल रहा है. हमारी कोशिश है कि बिहार में के लोगों को अच्छा स्वास्थ्य सुविधा मिले इसको लेकर लगातार काम भी हो रहा है.

उन्होंने कहा कि, बहुत जल्द बिहार में स्वास्थ्य विभाग विभिन्न पदों को लेकर 17000 से ज्यादा लोगों को बहाल करेगी. इस पर भी सरकार विचार कर रही है. उसके बाद कई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा और बढ़ेगी, जिसका फायदा आम जनता को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- सासाराम के प्रधान डाकघर पहुंची CBI की टीम, लाखों रुपए गबन मामले में शुरू की जांच