
Bihar Politics: बिहार विधानसभा में आज बजट सत्र के तीसरे दिन तेजस्वी यादव के संबोधन पर सदन में गर्मगर्मी का माहौल रहा. इस बीच तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी आमने-सामने हो गए. तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी के बारे में कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे के बारे में क्या कहा था, वह बताएं, जिसपर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी उठ गए और तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि, आपके पिताजी ने बिहार को लूटने का काम किया.
‘मिशन अभी अधूरा है….’
तेजस्वी यादव ने सदन में दोनों डिप्टी सीएम पर भी निशना साधा. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी का बीजेपी की एक मीटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वह कह रहे हैं कि तेजस्वी नहीं, लालू पर अटैक करना है. सम्राट चौधरी को मंत्री हमारे पिता ने बनाया था. सबसे पहले वह आरजेडी में थे. उसके बाद कई पार्टियों में होते हुए बीजेपी में आए. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बयान दिया था कि मिशन अभी अधूरा है. बिहार में BJP का सीएम होगा तब अटलजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
सीएम ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला
इस बीच सदन में पहुंचे सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि, हमलोग 2005 में सरकार में आए और जब आए थे तो क्या स्थिति थी, कोई घर से नहीं निकलता था. नीतीश के यह कहते ही राजद विधायक हंगामा करने लगे. सीएम नीतीश सदन में गुस्सा हो गए और कहा कि, आप लोगों को कुछ पता है, केंद्र में हम मंत्री थे पैदल ही जाना पड़ता था. हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा कितना ज़्यादा होता था. इलाज का भी कोई इंतज़ाम नहीं था, कुछ नहीं था.
ये भी पढ़ें- ‘न चांद था, न तारा, न सूरज…’, विधानसभा में तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच हुई नोकझोंक, राज्यपाल को भी नहीं छोड़ा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें