बाराबंकी. बाराबंकी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रविवार को उस समय हड़कंप मच गया था जब जीआरपी को एक फोन कॉल आयी और कॉलर ने कहा कि उसने ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस में संदिग्ध विस्फोटक सामग्री रख दी है जिससे थोड़े टाइम मंे विस्फोट होगा और कई जाने जाएंगी. इस सूचना पर बाराबंकी पुलिस बम डिस्पोजल टीम डॉग स्क्वाड ने करीब 50 मिनट तक बाराबंकी जंक्शन पर ट्रेन को रोककर सघन तलाशी ली थी.

इस दौरान सूचना भ्रामक होने की बात निकल कर सामने आयी और एसपी जीआरपी लखनऊ प्रशांत वर्मा ने तत्काल कॉलर का पता लगाने के लिए बाराबंकी जीआरपी टीम को जिम्मेदारी दे दी, जिसके महज 48 घंटो के अंदर कॉलर को गिरफ्तार करके न्यायालय मे पेश किया और उसके मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है.

एसएचओ जीआरपी देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि फोन कॉल करके भ्रामक सूचना देने वाले शख्स का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. आरोपी गुड्डू का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिससे गुस्से मे आए आरोपी ने पुलिस को परेशान करने के लिए इतनी भ्रामक जानकारी फोन से आरपीएफ कंट्रोलरूम प्रयागराज मंे दी थी. फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश करके से जेल भेजा जा रहा है.