देश के की राज्यों में टमाटर की बढ़ी हुई कीमत ने खाने का जायका बिगाड़ दिया है. हर जगह टमाटर 120 से 160 रुपए प्रति किलो मिल रहा है. आलम यह है कि लोगों ने खाने में टमाटर का इस्तेमाल करना तक बंद कर दिया है. लेकिन देश में एक ऐसा शहर है जहां टमाटर के महंगे होने के किसी को कोई दिक्कत नहीं है. क्योंकि यहां टमाटर के दाम 25 से 30 रुपए प्रति किलो है.

बता दें कि ये शहर उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ है. दरअसल यहां के कई गांवों के लोग टमाटर खरीदने के लिए नेपाल की दौड़ लगा रहे हैं, क्योंकि वहां इस समय टमाटर का दाम 25 से 30 रुपए किलो है. नेपाल से सटे भारतीय क्षेत्रों के लोगों में पड़ोसी मुल्क से टमाटर खरीदने को लेकर मारामारी मची हुई है. Read More – Mansoon Special Recipes : बरसात के इस मौसम में शाम को करे कुछ क्रंची खाने का मन, तो घर पर Try करें ये डिश …

भारत से लगे नेपाल के इलाकों में टमाटर की काफी ज्यादा खेती होती है. वहां इस साल टमाटर की फसल अच्छी हुई है. पड़ोसी देश में इस समय टमाटर की कीमत सामान्य है. यही वजह है कि पिथौरागढ़ और चंपावत में सीमा से लगे गांवों के लोग टमाटर खरीदने के लिए नेपाल जा रहे हैं. इतना ही नहीं, जिले के दूरस्थ इलाकों के व्यापारी तक वहां से सस्ता टमाटर लाकर यहां महंगे दामों पर बेच रहे हैं.

‘दो किलोमीटर दूर है नेपाल…’

पिथौरागढ़ के लोगों ने कहा कि उनके घर से दो किलोमीटर की दूरी पर नेपाल का बॉर्डर है. वह टमाटर खरीदने के लिए वहां जा रहे हैं. नेपाल में इस समय टमाटर का भाव 25 से 30 रुपए किलो है. वहीं पिथौरागढ़ में इसके दाम 120 से 150 रुपए किलो तक हैं. उन्होंने बताया कि कई भारतीय व्यापारी नेपाल से टमाटर खरीदकर ला रहे हैं और यहां महंगे दामों पर बेच रहे हैं.

पहले भारत से नेपाल भेजा जाता था टमाटर

व्यापार संघ के महासचिव ने कहा कि भारत में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. नेपाल के टमाटर राहत दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले कभी नेपाल में भारत से टमाटर भेजा जाता था लेकिन अब वहां से टमाटर यहां आ रहा है. नेपाल से करीब 5 टन टमाटर हर रोज भारत निर्यात किया जा रहा है. धारचूला से लेकर बनबसा तक झूला पुलों से टमाटर नेपाल से भारतीय बाजारों में लाया जा रहा है. Read More – घर में Aquarium रखना होता है बहुत शुभ, यहां जाने इसे रखने के फायदे और कौन सी मछलियां होता है अच्छा …

भारतीयों को खूब भाते हैं नेपाल के सस्ते दाम

गौरतलब है कि नेपाल की कई सस्ती चीजें भारतीयों को खूब भाती हैं. इससे पहले भारत में जब पेट्रोल और डीजल के दाम अचानक बढ़ने लगे थे, तब भी उत्तराखंड के सीमा से सटे गांव के लोगों ने नेपाल का रुख किया था, क्योंकि वहां पर पेट्रोल और डीजल भारत के मुकाबले सस्ता मिल रहा था. अब टमाटरों के लिए भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें