अमृतसर. भाजपा सांसद कंगना राणावत के लिए
शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रधान सिमरनजीत मान द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी में राजनीति गहराने लगी है। भाजपा के लोग इसका जोरदार विरोध कर रहे हैं और साथ ही मान को नसीहत भी दे रहे हैं।
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर एक बयान दिया था। कंगना के उसी बयान पर बोलते हुए शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रधान सिमरनजीत मान ने कहा था कि मैं यह नहीं कहना चाहता लेकिन कंगना रनौत को अनुभव ज्यादा है। उन्होंने यह बात बलात्कार से जोड़कर कही थी। इस बयान में मान के भाव कुछ सही नहीं लग रहे थे जिसे लेकर भाजपा वालों ने कड़े स्वरों में उनकी निंदा की।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक फतेह जंग सिंह बाजवा ने कहा कि इस तरह के बयान से मान की महिलाओं के प्रति घटिया सोच साफ जाहिर होती है। उन्होंने यह भी कहा कि देश की बेटियों के साथ इस तरह का व्यवहार और ऐसी अपनजनक बातें बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी।
- MP CRIME: पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय हथियार तस्कर, 7 देशी पिस्टल और 6 मेग्जिन जब्त
- Sambhal Violence: संभल हिंसा के आरोपियों की फोटो जारी, दो दिन पहले 21 दंगाइयों को भेजा गया था जेल
- ‘बह जाती हैं खून की नदियां’, राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया क्यों जरूरी है भूमी सर्वे?
- पिता-पुत्र की दबंगई: खेत से गुजर रहे दूध वाले को रोककर की मारपीट, हवाई फायर कर फैलाई दहशत, राइफल समेत आरोपी गिरफ्तार
- पंजाब : रोपड़ में एनसीसी ट्रेनिंग स्कूल में हादसा, एक कैडेट समेत दो लोगों की मौत