Punjab News: चंडीगढ़. राज्य में जी 20 बैठक होनी है. इस बीच लगातार बम मिलने की सूचना से पुलिस प्रशासन परेशान है. 6 दिन पहले जिला अदालत और आईएसबीटी -43 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसी कड़ी में सोमवार को सेक्टर-26 के “ए स्टेट ऑफ डांस क्लब” में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. आनन फानन पुलिस ने पूरे इलाके को खाली कराकर क्लब की तलाशी ली. लेकिन पुलिस को कोई बम बरामद नहीं हुआ.
दरअसल, सोमवार को सेक्टर-26 के “ए स्टेट ऑफ डांस क्लब” में दोपहर को कॉल आया. कॉल में एक व्यक्ति ने क्लब में बम होने की बात कहीं. जो कि दोपहर तीन बजे फट जाएगा. इसके बाद क्लब में आफरा-तफरी मच गई. क्लब के संचालक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत मे आकर मौके डॉग स्क्वॉयड के साथ क्लब पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों को सील वाहनों की आवाही रोक दिया. जिसके बाद क्लब में बम खोजा गया लेकिन किसी तरह का कोई विस्फोट सामाग्री नहीं मिला.
मामले की जानकारी देते हुए सेक्टर-26 थाना के SHO मनिंदर सिंह ने मीडिया को बताया कि, बम होने की सूचना क्लब के मैनेजर को कॉल पर दिया गया था. वहीं पुलिस ने इस कॉल को फर्जी बताया है. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. पता लगाया जा रहा है कि किसने कॉल किया और इस कॉल करने के पीछे क्या मकसद था. चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों की राजधानी है. वहीं चंडीगढ़ को नेताओं और अधिकारियों का गढ़ भी कहा जाता है. दो सीएम आवास के साथ हाईकोर्ट भी है.
बता दें कि, 24 जनवरी को सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत और आईएसबीटी-43 में बम होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने छह घंटे ऑपरेशन चलाया लेकिन कुछ नहीं मिला. डिफ्यूज करने के लिए पहले चंडीमंदिर से आर्मी की बम डिस्पोजल टीम के साथ मानेसर से एनएसजी की टीम भी बुलानी पड़ी. कई घंटों की जद्दोजहद के बाद रोबोट की सहायता से टिफिन बम डिफ्यूज किया गया था.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर सुकमा बंद, जिला मुख्यालय में दिख रहा असर…
- Harsha Richhariya: जल्द होगी महाकुंभ में वायरल हुईं हर्षा रिछारिया की शादी! पिता ने किया सनसनीखेज खुलासा, जानिए MP से क्या है नाता
- कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को किया सचेत, कहा- आप बचिएगा नहीं, असली मास्टर माइंड तक पहुंचेगा कानून…
- Hindenburg Shut down: हिंडनबर्ग का यह था असली खेल, पहले खुलासा… फिर ‘Short Selling’ से कमाई, इस रिपोर्ट से समझे हिंडनबर्ग का ‘हिडन’ मंसूबा
- Jharkhand: लुभा रही है झारखंड सरकार की इंसेंटिव पॉलिसी, कोल्हान में 8 हजार करोड़ इन्वेस्ट करेंगी कंपनियां, 5 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार