अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। दिन में तेज धूप तो शाम को बारिश का सिलसिला शुरू हो जाता है। वहीं बैतूल जिले में एक बार फिर तेज बारिश और ओलावृष्टि से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इस बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है।
कृषि उपज मंडी से गेहूं चोरी कर भाग रहा था युवक, लोगों की जमकर पीटा
बैतूल जिले में अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिले के भीमपुर ब्लॉक के कुनखेड़ी, पोपटी सहित आसपास के दर्जन भर गांवों में आज दोपहर लगभग एक घंटे तक तेज बारिश के साथ जमकर ओले गिरे है। ओलावृष्टि से इलाके में बर्फ की चादर बिछ गई। आज पोपटी गांव में मेंगनाथ मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंहुचे थे, इसी दौरान तेज हवाओं के साथ हुई ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश ने मेले में अफरा तफरी मचा दी।
गनीमत रही की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। बेमौसम बारिश होने से एक और गर्मी से लोगों को राहत मिली है तो दूसरी ओर किसानों को भारी नुकसान पंहुचा है। जो किसान मूंग की खेती करना चाहते हैं उनके लिए जरूर यह बारिश वरदान साबित होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक