अजय कुमार शास्त्री/बेगूसराय: जिले में दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में एक महिला को गोली लग गई है, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल अवस्था में उस महिला को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के डीहा गांव की है. घायल महिला की पहचान डीहा गांव के रहने वाले हरेराम चौधरी का पत्नी सविता देवी के रूप में की गई है. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. 

महिला को मारी गोली

इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. उन्होंने बताया है कि जब गोलीबारी की घटना को दो पक्षों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा था, उस वक्त मौके से सभी लोग अपना जान बचाकर भागना शुरू कर दिए. उन्होंने बताया है कि जब अपराधी भागने लगा, तो खिड़की के बगल में खड़ी सविता देवी को अपराधियों ने गोली मार दी. वहीं, गोली लगने से सविता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. 

दहशत का माहौल 

घायल अवस्था में सविता देवी को उस जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सविता देवी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, उन्होंने बताया है कि दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की ताबड़तोड़ घटना को अंजाम दिया जा रहा था. फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी है. मौके पर साहेबपुर कमाल तनिक पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. फिलहाल इस गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: ज्वाइनिंग लेटर मिलने के 1 दिन बाद ही रिटायर हो गईं शिक्षिका!