Bihar Election 2025: बिहार के किशनगंज जिले में जनसुराज पार्टी की एक राजनीतिक सभा का नजारा कुछ ऐसा देखने को मिला, जो आमतौर पर चुनावी मंचों पर कम ही देखने को मिलता है। पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की ‘बिहार बदलाव सभा’ में लोग भाषण सुनने नहीं, बल्कि बिरयानी खाने के लिए ज्यादा उत्साहित नजर आए।
सभा खत्म होते ही बिरयानी पर टूट पड़े लोग
कहा जा रहा है कि बहादुरगंज इलाके में हो रही प्रशांत किशोर की इस सभा में जैसे ही खाने की खुशबू फैली, भीड़ का रुख मंच से हटकर बिरयानी के स्टॉल की ओर मुड़ गया। हालत ये हो गई कि पंडाल में कुर्सियां खाली रह गईं और खाने के लिए लंबी कतारें लग गईं। माहौल ऐसा बन गया जैसे किसी नेता की जनसभा नहीं, बल्कि शादी की दावत चल रही हो।
सभा खत्म होते ही लोग तेजी से उस जगह की ओर दौड़ पड़े, जहां बिरयानी बन रही थी। भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि किसी ने यह भी नहीं सोचा कि अफरा-तफरी में किसी को चोट तो नहीं लग जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग दीवार फांदकर बिरयानी लेने पहुंच रहे हैं।
राजनीतिक आयोजनों में होती है खाने की व्यवस्था
इस अव्यवस्था ने सभा को पूरी तरह पीछे छोड़ दिया और चर्चा का केंद्र केवल एक ही चीज बन गई- बिरयानी। शायद प्रशांत किशोर ने भी नहीं सोचा होगा कि उनके भाषण से ज्यादा भीड़ को खाने में दिलचस्पी होगी। गौरतलब है कि राजनीतिक आयोजनों में खाने की व्यवस्था आम बात है, लेकिन किशनगंज की इस सभा ने साफ कर दिया कि अगर खाने की खुशबू तेज हो, तो राजनीति भी कुछ देर के लिए पीछे छूट सकती है।
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले जदयू को बड़ा झटका, BSP में शामिल हुए आलोक सिंह, रोजगार और अपराध के मुद्दे पर सरकार को घेरा
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें