मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में शादी के बाद सुहागरात पर दूल्हे-दुल्हन के बीच शारीरिक संबंध नहीं बन पाया. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दूल्हे ने कमरे से बाहर आकर अपने परिवार वालों से कहा कि दुल्हन किन्नर है. वहीं दुल्हन का कहना है कि दूल्हा नपुंसक है. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ. यह मामला घर पर नहीं सुलझा तो थाने पहुंच गया. दोनों पक्षों ने शिकायत की है.
जानकारी के अनुसार गंगानगर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक का विवाह 11 जुलाई को गौतमबुद्धनगर निवासी युवती से हुआ था. 12 जुलाई को दूल्हे-दुल्हन के बीच शारीरिक संबंध नहीं बना. युवक ने अंदेशा जताते हुए परिजनों को बताया लड़की किन्नर है. यह सुन सभी के होश उड़ गए. लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष को फोन पर सूचना दी. शनिवार सुबह लड़की के परिजन पहुंच गए. लड़की के घरवाले लड़के वालों की बात मानने को राजी नहीं थे. उन्होंने कहा कि किन्नर होने की बात गलत है. जब दूल्हे के घरवाले भी अपनी बात पर अड़ गए तो लड़की पक्ष ने कहा कि लड़का ही नपुंसक है.
इसे भी पढ़ें – शादी में महिला डांसरों के साथ अश्लील डांस करने पर हुआ बवाल, चली गोली, 6 घायल
एक-दूसरे के खिलाफ दोनों पक्षों ने की शिकायत
इनने में खूब हंगामा हुआ. झगड़ा बढ़ने लगा तो दोनों पक्ष थाने पहुंचकर शिकायत की है. थाने में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर मेडिकल जांच कराने की मांग की है. पुलिस, अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक