नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट जनपद पंचायत अंतर्गत भरवेली पंचायत के 15 पंचों को जबरन थाने ले जाकर बिठा दिया गया। इसकी जानकारी लगते ही बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे भरवेली थाना पहुंचीं और वहां पुलिस कार्रवाई के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराते हुए पंचों के साथ धरने पर बैठ गई। विधायक ने कहा कि लाखों रुपए की लागत से बने पंचायत भवन का मंत्री ने लोकार्पण किया और उससे पहले ही उपसरपंच और पंचों को उठाकर पुलिस ने थाने में बिठा दिया। पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के कार्यक्रम से पहले की गई कार्रवाई पर विधायक जमकर भड़की और इसे लोकतंत्र की हत्या बताया।
मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण
दरअसल, शुक्रवार को एमपी के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल बालाघाट जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत भरवेली पहुंचे थे। जहां उन्होंने नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम से पहले ही भरवेली पंचायत के 15 पंच अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री से मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पुलिस ने इन पंचों को थाने में नजरबंद कर करीब चार घंटे तक बिठा कर रखा।
ये भी पढ़ें: पंचायत के सचिव को किस बात का घमंड? ग्रामीणों ने की सड़क की मांग तो रास्ता-राशन बंद करने की दी धमकी, कहा- ‘मंत्री के पास चले जाओ चाहे कलेक्टर, मैं चाहूं तो…’, Video Viral
पंचों ने कही ये बात
पंचों का कहना था कि विगत कई महीनों से सरपंच गीता बिसेन के पति अनिल बिसेन पंचायत के कार्यों में लगातार हस्तक्षेप कर रहे है। साथ ही पंचायत में आय, व्यय की जानकारी भी अब तक उन्हें नहीं दी गई है। पंचों का कहना है कि सरपंच पति लगातार अपनी दबंगई दिखाते हुए तानाशाही रवैया अपना रहा है, जिसके चलते वे आज पंचायत मंत्री को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग रखने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें नजरबंद कर दिया गया।
धरने पर बैठी विधायक मुंजारे
इधर, इस बात की जानकारी मिलने पर विधायक अनुभा मुंजारे तत्काल थाने पहुंचीं और पुलिस की इस कार्रवाई को तानाशाही बताते हुए थाने के बाहर पंचों के साथ धरने पर बैठ गईं। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का खुला उल्लंघन है, चुने हुए जनप्रतिनिधियों को अगर अपनी बात कहने से पहले ही रोका जाएगा, तो यह प्रशासनिक दमन का प्रतीक है। विधायक मुंजारे ने कहा कि पंचों की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया है। थाने के बाहर विधायक के प्रदर्शन को लेकर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र में राजनीति गरमा गई है। काफी देर तक चले हंगामे के बाद अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और विधायक ने धरना खत्म किया।
ये भी पढ़ें: लाडली बहनों के लिए कल बड़ा दिन: सीएम डॉ मोहन जारी करेंगे 26वीं किश्त, इन दो योजनाओं की भी मिलेगी राशि
पुलिस बोली- कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसलिए थाने में बिठाया
भरवेली पंचायत में महिला सरपंच और सरपंच पति का काफी समय से उपसरपंच और पंचों के साथ विवाद चल रहा है। आज शुक्रवार को पंचायत के नवीन भवन का लोकार्पण था। जिसका लोकार्पण मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया।। भरवेली थाना प्रभारी ने बताया कि पंच और उपसरपंच पंचायत भवन के लोकार्पण का विरोध कर प्रदर्शन करने वाले थे। वहीं कानून व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े इसको लेकर उन्हें थाने में बिठाया गया था। जैसे ही पंचायत भवन का लोकार्पण कार्यक्रम खत्म हुआ, सभी को छोड़ दिया गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें