भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इन दिनों काफी चर्चे में रहती हैं. बिग बॉस OTT में आने के बाद से ही उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के गणपति उत्सव का कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में हंगामा हो गया है.

बता दें कि जैसे ही अक्षरा सिंह (Akshara Singh) स्टेज पर आईं और दो गाने गए. इसके बाद जैसे ही अक्षरा सिंह तीसरा गाना जान मारे लहंगा ई लखनऊवा…गाना शुरू किया, वैसे ही वहां मौजूद लोगों ने कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया. 300 से अधिक बाउंसर और तीन थानों की पुलिस भी हालात को नहीं सभाल पाई. यही कारण था कि अक्षरा सिंह को स्टेज छोड़कर जाना पड़ा. Read more – अंबानी परिवार की गणेश चतुर्थी पूजा में पहुंची Rekha, डॉर्क मरून कलर की साड़ी में लगी कयामत …

प्रोग्राम में केराकत के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने आयोजित कराया था. ये प्रोग्राम नगर के टीडी कॉलेज मैदान में आयोजित हुआ था. जौनपुर में पहली बार तीन दिवसीय गणपति महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह और सिंगर हनी सिंह को बुलाया गया था. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

बता दें प्रोग्राम तय समय पर शुरू हुआ और हनी सिंह ने स्टेज पर प्रस्तुति दी. इसके बाद अक्षरा सिंह (Akshara Singh) स्टेज पर आईं. उन्होंने दो गाने गाए. श्रोताओं ने जान मारे लहंगा लखनऊवा… गाने की डिमांड की. अक्षरा सिंह ने जैसे ही गाना शुरू किया, इतने में पब्लिक बेकाबू हो गई और कुर्सियां चलना शुरू कर दिया. स्थिति कंट्रोल न होता देख अक्षरा सिंह को स्टेज शो को छोड़कर भागना पड़ना. Read More – Ganesh Chaturthi Recipe : बप्पा को लगाएं चॉकलेट मोदक का भोग, बप्पा हो जाएंगे खुश …

प्रोग्राम में बवाल की वजह अश्लील गाने को बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गणेश उत्सव जैसे पवित्र प्रोग्राम में फूहड़ गाने और डांस से लोग काफी नाराज थे. इस वजह से बवाल हुआ. बवाल में कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं. प्रोग्राम का आज तीसरा और आखिरी दिन है. बुधवार को हुए बवाल को देखते हुए सुरक्षा के और कड़े इंतजाम किए गए हैं.