Bihar Politics : बिहार के आरा में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच से बोलने को लेकर जमकर हंगामा किया गया। नागरी प्रचारिणी सभागार में आयोजित सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, सुमित कुमार सिंह, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत जदयू के कई बड़े नेता मौजूद रहे। हंगामे को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हर लोग अपनी बात कहना चाहते हैं। जब आप एक-दो लोगों को चुनेंगे तो समस्या होगी, इसलिए हमने सभी लोगों को बुलवाया और बहुत शांतिप्रिय तरीके से मीटिंग हुई।
पार्टी के अंदरूनी कलह के कारण दिखाई नाराजगी
युवा जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव विष्णु मिश्रा का कहना है कि पार्टी के अंदरूनी कलह के कारण युवा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी दिखाई है। मंत्री अशोक चौधरी के बॉडीगार्ड ने कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की की। छात्र नेताओं को मंच से उतारने प्रयास किया, जिसका हम सबने विरोध किया। मंच पर बैठे मंत्री अशोक चौधरी हंगामा देखते रहे। इस दौरान पूर्व मंत्री और बिहार विधान परिषद के सदस्य भगवान कुशवाहा हंगामे को शांत कराने का प्रयास करते दिखे।
हजारों कार्यकर्ता पहुंचे थे
कार्यक्रम में पूरे जिले भर से जदयू के हजारों कार्यकर्ता पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री और सांसद समेत बड़े नेताओं के सामने ही भोजपुर जदयू का अंतर्कलह सामने पर आ गया। मंच पर बैठे नेताओं के सामने कार्यकर्ताओं का हंगामा देख सभी दिग्गज अचंभित रहे। पूरा मामला जिले में चर्चा का विषय बना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें